बेल्हा की बिटिया बनी आईएएस
रूपम सिंह बनी आईएएस बढ़ाया जनपद का गौरव
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
प्रतिभा कभी किसी परिस्थितियों की मोहताज नही होती, रूपम सिंह को लगातार मिल रही सफलता ने ये बात साबित कर दी है।गड़वारा क्षेत्र के संग्रामपुर किला निवासी संजय सिंह की प्रतिभाशाली बेटी रूपम ने पूरे क्षेत्र को अपनी इस सफलता से गौरवान्वित कर दिया है।
बेल्हा की बिटिया रूपम सिंह ने अपनी प्रतिभा का लोहा एक बार फिर से मनवाया
रूपम प्रथम प्रयास में पहले PCS क्वालीफाई कर BDO पद पर ज्वाईन किया।दूसरी बार PCS की परीक्षा पास कर रूपम डिप्टी एसपी बनी।अब जाकर रूपम सिंह को IAS में सफलता मिली है। रूपम को 725 वीं रैंक मिली है ।