यूपीएससी में लहराया पट्टी का परचम…खूझी कला के शिवम सिंह बनेंगे अधिकारी
शिवम सिंह ने जिले का नाम किया रोशन, यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान
बेलखरनाथ धाम। प्रतापगढ़
मेहनत और लगन से पढ़ाई करने पर निश्चित ही सफलता मिलती है। ऐसा ही कुछ करके शिवम सिंह ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है।उनकी इस कामयाबी पर गांव में खुशी के लहर है।पट्टी तहसील क्षेत्र के खूझी कला गांव के हौसिला सिंह के पोते शिवम सिंह की प्राथमिक शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली में रहकर किया। इनके पिता अरुण कुमार सिंह भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी पद पर दिल्ली में है। तथा माता रेखा सिंह गृहणी है। शिवम सिंह ने 2023 यूपीएससी की परीक्षा में 637 व रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। शिवम की कामयाबी पर चाचा संतोष सिंह,धर्मेंद्र सिंह, अरुण कुमार शुक्ला ,अजीत कुमार ओझा, धर्मेंद्र ओझा, इंद्र बहादुर सिंह ,अरुण सिंह, देवी नरेश सिंह रामनाथ सिंह,व राजू ने खुशी जाहिर की है।