रामनवमी पर निकाली गई नगर में भगवान राम की शोभायात्रा

पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह सहित पूर्व डीआईजी हुए शामिल

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

राम जानकी मंदिर पर राम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दोपहर आरती के बीच गोलों की गूंज से पूरा पट्टी नगर गूजता रहा श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के बैनर तले भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई। जिसकी अगुवाई पूर्व मंत्री मोती सिंह एवं राकेश कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख पट्टी ने की। पूर्व मंत्री ने राम दरबार की आरती उतारी बाद में गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा यहां से रवाना की गई।

शोभायात्रा पट्टी नगर के मेन रोड राम जानकी मंदिर से शुरू होकर हनुमान मंदिर तिराहे से वापस चौक होकर पूरे नगर भ्रमण के पश्चात राम जानकी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूर्व मंत्री मोती सिंह सहित अन्य का स्वागत पवन कुमार खंडेलवाल ने किया।


शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले लोगों में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, बुदुल सिंह, प्रखर खंडेलवाल, लक्ष्य खंडेलवाल, सुमित खंडेलवाल,विकास मोदनवाल, संस्कार खंडेलवाल ,शिवम खंडेलवाल, मुकुंद खंडेलवाल राघव खंडेलवाल,माधव खंडेलवाल, गोकुल खंडेलवाल, विशेष खंडेलवाल, ओम खंडेलवाल सहित अन्य लोक शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button