पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कार्यकर्ताओं से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की दी नसीहत
भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह के आवास पर आयोजित हुई कार्यकर्ता बैठक
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
जिले की राजनैतिक सरगर्मी जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है बढ़ती जा रही है । सभी पार्टियों के नेता, पदाधिकारी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं । इसी क्रम में भाजपा के दिग्गज नेता एवं सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की तथा भाजपा के पक्ष में पूरे देश में माहौल है और प्रतापगढ़ में भी इसे बरकरार रखने की अपील की, तथा पूरे मनोयोग से लग जाने के लिए प्रेरित किया ।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह, ब्लॉक प्रमुख पट्टी पप्पू सिंह, चेयरमैन अशोक जैसवाल, राकेश सिंह, अशोक श्रीवास्तव बुदुल सिंह, वीर शिवम सिंह, सभासद प्रतिनिधि गौरव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, राम चरित्र वर्मा, लवलेश पांडे, राम आसरे शुक्ल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।