धूम-धाम से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
राम राज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी के बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
राम राज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी प्रतापगढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउट के कैडेटों एवं छात्र-छात्राओं को उप जिला अधिकारी पट्टी देश दीपक सिंह ने वोटिंग को लेकर शपथ दिलाई। बच्चों को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि 25 मई के मतदान महापर्व पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि कोई मताधिकार से वंचित न रह जाए। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। मतदाता भविष्य का विधाता होता है। जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। मतदाता जागरूकता रैली को उप जिला अधिकारी देश दीपक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मनोज राय तहसीलदार, पवन सिंह नायब तहसीलदार, आलोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक पट्टी विंध्याचल सिंह प्रधानाचार्य,अनीस अहमद प्रवक्ता प्रजापति नोडल अधिकारी,नीलम मिश्रा, सतीश पाण्डेय,रमेश तिवारी,राजेश दुबे, प्रशस्त तिवारी, पंकज तिवारी,जयप्रकाश मिश्रा, वेद प्रकाश उपाध्याय,अमित पांडे, वरुण कुमार पटेल, संजय तिवारी,प्रमोद दुबे नीलाभ मिश्र, देवी प्रसाद तिवारी, अवलेश कुमार उमापतिपाल, इंद्र केश सिंह, सिद्धेश शुक्ला, जगन्नाथ यादव, प्रफुल्ल रावत, संदीप पांडे, हरिश्चंद्र मिश्र साधुराम यादव, लालमनि मिश्र,पदनाभम दूबे, विनोद मिश्र, प्रदीप पांडे, शेषमनि पांडे, जितेंद्र मिश्र,अमित बरनवाल,बलवंत सिंह, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अरुण मिश्र ने किया।