बेहटा गाँव में लगी भीषण आग… ग्रामीणो ने मिलजुलकर बुझाया
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी तहसील क्षेत्र के बेहटा ग्रामसभा में दोपहर करीब 12 बजे के आस पास किसी अज्ञात व्यति द्वारा पराली फूकने के लिए आग लगाई गई थी, काफी तेज हवा चलने के वजह से ये आग पूरे गांव में फैल गई, जब तक आग की लपटे लोगो को दिखाई पड़ी तब तक आग विकराल रूप ले चुकी था | आपको बता दे आग इतनी भयावह थी कि लगभग 20 बीघे खेत हरे भरे पेड़, बांस की कोठिया जल के राख़ हो गई, इस बीच ग्रामीणों ने आसपुर देवसरा पुलिस को सूचना दी तो देवसरा पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी किन्तु फायर ब्रिगेड ज़ब तक पहुंचता तब तक लगभग सैकड़ो ग्रामवासी एकजुट होकर आग बुझाने में लग गए, इस बीच मुख्य रूप से पप्पू पांडेय, बाबा पांडेय, रोशन पांडेय, शिवम यश, और आदि ग्रामवासियों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया ।