भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा निकाली गई झाँकी व विशाल शोभायात्रा
गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़
आज अक्षय तृतीया पर्व पर श्रीहरि विष्णु जी के छठे अवतार के रूप में पूजनीय पुरुषोत्तम भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय परशुराम सेना के नेतृत्व में कंपनी बाग प्रतापगढ़ से सुबह 8 बजे रथ पर भगवान परशुराम की झांकी सजाकर घोड़े पर भगवान परशुराम स्वरूप में डीजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई ।शोभायात्रा में भारी संख्या में शामिल लोग भगवान के जयकारे के उद्घोष के साथ चल रहे थे । शोभायात्रा कंपनी बाग से शुरू होकर राजापाल चौराहा चौक भंगवा चुंगी बलीपुर होते हुए पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय चौराहे पर पहुंचकर संपन्न हुई रास्ते भर में लोगो ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की । ट्रेजरी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर आरती पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया । शोभायात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला राष्ट्रीय संरक्षक सर्वेश उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी मंडल अध्यक्ष संजय शुक्ला राजेश पांडेय जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय जिला महामंत्री अरुण उपाध्याय मनीष दुबे ओम प्रकाश तिवारी अंकित पाठक अंकित दुबे विनय तिवारी मधुकर सहित भारी संख्या में भगवान परशुराम भक्तगण शोभायात्रा में शामिल रहे ।