बड़ी ख़बर : .. तो अब राजा भैया देंगे भाजपा का साथ
कौशाम्बी से भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर से हुई मुलाक़ात
गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़/संवाद सूत्र
मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक राजा भइया अब बीजेपी का साथ देंगे, बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर राजा भइया से मिले.कुंडा में राजा भइया के महल में मिलने पहुंचे विनोद, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद थे, राजा भइया अब विनोद सोनकर के लिए वोट मांगेंगे, राजा भइया ने अपने खास समर्थकों को निर्देशित किया, कुछ वक्त पहले सपा की तरफ आकर्षित थे राजा भइया, बदले राजनीतिक घटनाक्रम बाद अब बीजेपी का साथ.