पानी की टंकी टूटने से मां बेटे की हुई मौत
किशुनगंज। कंधई थाना क्षेत्र के फेंनहा गांव में बने गौतम भठ्ठे पर पानी की टंकी टूटने से मां बेटे की मौत हो गई
गाँव लहरिया न्यूज़/संवाद सूत्र
बाबा बेलखरनाथ धाम के फेनहा गांव में गौतम भठ्ठे पर बिलासपुर से पूरे परिवार के साथ तारामती उम्र (28) वर्ष पत्नी छबिलाल व बेटे मोक्ष उम्र (3) वर्ष पुत्र छबिलाल ईंट भट्ठे पर भराई और पथाई के लिए लोग आए हुए हैं। तो वही सुबह तकरीबन 8:00 बजे मां बेटे सहित पूरा परिवार रेत सीमेंट से बनी पानी की टंकी के बगल नहा रहे थे कि तभी पानी का एकाएक भराव अधिक हो गया जिससे टंकी चरमरा कर टूट गई टंकी टूटने से मां बेटे उसके मलबे के नीचे दब गए दबने के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़ भाग कर पहुंचकर उन्होंने मलबे को हटाने की कोशिश की और तुरंत ताला चौकी में सूचना दी सूचना पाते ही ताला चौकी इंचार्ज व ताला चौकी दीवान मौके पर पहुंचे तो मलबे को हटाकर मां बेटे को किसी तरह से बाहर निकाला और पीआरबी वैन की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तुरंत मृत घोषित कर दिया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।