भारत सिंह इंटर कॉलेज कुम्हिया में क्षेत्र का पहला डिजिटल क्लास शुरू
गाँव लहरिया न्यूज़/विज्ञापन डेस्क
पट्टी नगर स्थित भारत सिंह इंटर कालेज कुम्हिया में अब बच्चों को ऑफलाइन कक्षाओं के साथ-साथ डिजिटल कक्षाएं भी उपलब्ध होंगी । बदलते शैक्षणिक परिवेश में शिक्षा ग्रहण करने का तरीका भी बदलता जा रहा है । वैश्वीकरण के दौर में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आधुनिक उपकरणों से अपडेट रहें यह नितांत आवश्यक है। भारत सिंह इंटर कॉलेज इस दिशा में तमाम प्रयास समय समय पर करता रहता है । इसी क्रम में अब यह विद्यालय क्षेत्र का प्रथम इंटर कॉलेज बन गया है जहां बच्चों को अत्याधुनिक तौर तरीकों से तथा अत्यंत सुलभ तरीकों से पढ़ाई उपलब्ध होगी ।
आधुनिक शैक्षणिक उपकरण, सुसज्जित पुस्तकालय, तथा अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं से युक्त प्राकृतिक वातावरण में अवस्थित है विद्यालय
उक्त विद्यालय में क्षेत्र की सर्वोत्तम अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के साथ साथ अब विभिन्न आधुनिक शैक्षणिक उपकरण भी बच्चों की पढ़ाई के लिए उपलब्ध हैं । एक तरफ विद्यालय में सुसज्जित पुस्तकालय, वहीं एक तरफ नवनिर्मित अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं हैं तो विद्यालय परिसर का प्राकृतिक वातावरण भी मनमोहक है ।
उ०प्र० बोर्ड की परीक्षाओं में भी विगत कई वर्षों से रहा है उत्कृष्ट प्रदर्शन, बोर्ड द्वारा उत्कृष्ट श्रेणी विद्यालय का दर्जा प्राप्त
बोर्ड परीक्षाओं में भी विद्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा है । विद्यालय के छात्र छात्राओं का लगातार शत प्रतिशत परिणाम तथा बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत विद्यालय को उत्कृष्टम् श्रेणी विद्यालय का दर्जा भी बोर्ड ने से कर सम्मानित किया गया है ।