गर्व के पल : पट्टी के आलोक रंजन तिवारी बीसीआरएफ़ के एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हुए
आलोक रंजन तिवारी को भारत क्लीन रीवर्स फाउंडेशन का एडवाइजरी बोर्ड मेंबर नियुक्त गया है
गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी.
प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के उपाध्यायपुर ग्राम निवासी आलोक रंजन तिवारी को भारत क्लीन रीवर्स फाउंडेशन का एडवाइजरी बोर्ड मेंबर नियुक्त गया है। भारत क्लीन रीवर्स फाउंडेशन एक सेक्शन-8 कंपनी है जिसने नीदरलैंड की कंपनी – ओशियन क्लीनअप के साथ भारत की नदियों को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए व्यावसायिक गठजोड़ किया है। भारत क्लीन रीवर्स के एडवाइजरी बोर्ड में आलोक रंजन तिवारी के साथ-साथ गोदरेज इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के सीएमडी नादिर गोदरेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के डायरेक्टर आदिल जैनुलभाई, सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर, मौजूदा राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) सत्यजीत ताम्बे भी शामिल हैं। यहाँ उल्लेखनीय है कि 27 वर्षीय आलोक रंजन तिवारी मुंबई स्थित इटरनल कॉर्पोरेट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ हैं। इसके पूर्व आलोक सिंगापुर की दिग्गज कंपनी सिंगेक्स इंडिया के भी प्रिंसिपल एडवाइज़र रह चुके हैं। आलोक रंजन तिवारी के पिता कृपाशंकर तिवारी मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार हैं और वह “अभ्युदय वात्सल्यम्” पत्रिका के प्रधान सम्पादक हैं।