कोतवाली के करीब से बाइक उड़ा ले गए चोर
चोरों के हौसले बुलंद
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
बीती रात पट्टी कोतवाली के समीप ही चोरों ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया। चौक बाज़ार निवासी इरफ़ान अहमद अपनी अपाची मोटर बाइक जिसका नंबर UP 72AJ9871 था। इरफ़ान अपनी बाइक रोज दुकान के सामने खड़ी करता था। बीती रात एक मोटर बाइक पर तीन चोर आए जिनमे से एक ने बड़े ही शातिर तरीके से अपाची बाइक चोरी कर ले गया। पूरे मामले की cctv फूटेज़ भी है। पीड़ित इरफ़ान का कहना है उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है।