भरी दोपहरी नगर में पीने के पानी की व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे चेयरमैन
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
जून के महीने में गर्मी अपने चरम पर है.नगर के लोगों को पीने के पानी की समस्या ना हो इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने नगर में पीने के जल की उपलब्धता और नगर पंचायत के नलों की स्थिति का निरीक्षण किया. गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान अशोक जायसवाल ने बताया कि निरीक्षण में ज्यादातर नलों की स्तिथि ठीक पाई गई कुछ जगह जहाँ पर कमी पाई गई उसके लिए जिम्मेदार लोगों को तत्काल व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सभासद ऐसोशियेसन के अध्यक्ष रामचरित्र वर्मा, सभासद गौरव श्रीवास्तव, राम सजीवन, राजेश सरोज, प्रवीण श्रीवास्तव, रमेश सोनी उपस्थित रहे।