बदला मौषम का मिज़ाज: गर्मी से मिली राहत, आंधी बनी आफत
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
जनपद प्रतापगढ़ में आज सुबह ३ बजे के लगभग आयी आंधी और तेज़ बरसात ने लोगों को गर्मी से फ़िलहाल निजात दे दी है । आँधी की गति 100 किमी प्रतिघंटा से अधिक बताई जा रही है वहीं बारिश भी काफ़ी तेज़ और अच्छी मात्रा में हुई है ।कई जगह पेड़, खंभे इत्यादि गिरने की सूचना है तो कहीं कहीं छप्पर, टीनशेड भी उड़ गये हैं । ज्ञात हो कि जनपद में गर्मी और धूप ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं तापमान। 50• सेल्सियस का आँकड़ा छूने के बेहद क़रीब है ऐसे में सुबह सुबह मौसम ने लोगों को क्षणिक राहत दी है ।
पट्टी बाईपास रोड पर गिरा पेड़ घंटो बाधित रहा आवागमन
बीती रात बारिश के साथ साथ तेज़ आंधी से पट्टी बायपास रोड पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है लेकिन यातायात बुरी तरह से बाधित रहा।