पट्टी में दुबई सिटी कार्निवल मेले का हुआ शुभारंभ
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर मे दुबई सिटी कार्निवल मेला का शुभारम्भ हो गया है नगर में यह मेला पहली बार आया है। मेले में दुबई बुर्ज खलीफा बना हुआ है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। बुर्ज खालीफा के अंदर जाते ही ऐसा महसूस होता है कि हम दुबई जैसे शहर में आ गए हैं। मेले का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम जी उमरवैश, सभासद रामचरित्र वर्मा,मुन्ना जायसवाल, दिनेश कौशल, राकेश कुमार पाठक,विपिन सिंह आदेश जायसवाल, सीoएचo सीo अधीक्षक अखिलेश जायसवाल, विक्रम सिंह, सुधीर श्रीवास्तव , बजरंगी चौरसिया समीर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मेले के अंदर रेस्टोरेंट का भी मजा
मेले के अंदर ऐसा रेस्टोरेंट है जिसमे आप डोसा, मंचूरियन राइस,मैगी, नूडल्स, इटली,लस्सी, पनीर टिक्का, आइसक्रीम आदि बहुत सी चीज खाने के लिए मौजूद है ।
झूला है मुख्य आकर्षण
मेले के अंदर ब्रेक डांस, बड़ा वाला झूला,बड़ा नाव वाला झूला,ड्रैगन ट्रेन,बच्चों के लिए मिकी माउस, जंपिंग सेट मौजूद है जिससे मनोरंजन किया जा सकता है।