पूरे भीखा में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया
पारिवारिक कलह में गोली मारकर कर ली आत्महत्या
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कोतवाली क्षेत्र पट्टी के पूरे भीखा गाँव में दिल दहला देने वाली घटना घटी। आज सुबह गाँव के ही सुनील यादव का शव घर के पास स्थित खेत से मिला। शव के पास से ही पास असलहा और उसका मोबाइल मिला।मृतक सुनील यादव की उम्र लगभग 27 साल बताई जा हैं। खेत में शव मिलने की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई आनन फ़ानन में मौके पर पूर्वी एएसपी दुर्गेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुँच कर मानले की पड़ताल में जुट गए। गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान एएसपी ने आत्महत्या की आशंका जताई।