प्रतापगढ़ के सोनपुरा में मुसलमानों के डर से हो रहा पलायन, कप्तान को सौंपा ज्ञापन
घर छोड़ कर रिश्तेदारों के यहाँ शरणार्थी बने हिंदू ग्रामीण
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
प्जेठवारा के सोनपुर में गत दिवस हुई मौलाना की हत्या के बाद उपजे विवाद को लेकर भाजपा के नेताओ ने एसपी सतपाल अंतिल से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि घटना के बाद हिंदुओ का अस्थायी पलायन हो गया है।यही नही अगल बगल के जिन गांवों में मुस्लिमो की आबादी अधिक है उन गांवों में दहशत देखने को मिल रहा है। समाजबादी पार्टी के नेता जो खेल खेल रहे है,उसे रोका जाय।इस अवसर पर हरिओम मिश्र,अशोक मिश्र,ठा.प्रकाश सिंह,विन्देश्वरी प्रसाद तिवारी समेत कई नेता मौजूद रहे।