दुर्घटना है या हत्या की रची गई साजिस?? महीने भर बाद भी नहीं पता चल सका

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

सडक दुर्घटना के महीने भर बीत जानें के बाद भी पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में नाकाम रही है जिससे पीड़ित परिवार में आक्रोश है। गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि उनके भाई संजीव प्रताप सिंह निवासी गाम नेवादा थाना क्न्धई जनपद प्रतापगढ़ के निवासी हैं । दिनांक 15/05/2024 को रात में समय 1 बजे फोन से सुचना प्राप्त हुईं कि संजीव प्रताप सिंह का एक्सीडैंट तरदहा में “रामप्रसाद इण्टर कालेज” के सामने हो गया है। जिन्हें इलाज हेतु पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ भेजा है । प्रतापगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के लिये रेफर कर दिया गया – मेरे भाई संजीव प्रताप सिंह मोटर साईकिल से पट्टी निवासी मो० साहिल को घर पहुचाने जा रहे थे कि पीछे से सिल्वर कलर की बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे संजीव प्रताप सिंह और मो० साहिल दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । वर्तमान में मेरे भाई का इलाज तखनऊ के मेदांता हास्पिटल में हो रहा है।

दुर्घटना है या हत्या की रची गई साजिस??

दुर्घटना में पीड़ित परिवार को आशंका है कि उक्त घटना कहीं हत्या की साजिस तो नहीं है परिजनों का कहना है कि दुर्घटना स्थल के आस पास की CC टीवी फुटेज तथा अन्य आवश्यक विधिक साक्ष्य प्राप्त करके दुर्घटना को अंजाम देने वाते दोषी लोगों को कठोर से कठोर दण्ड दिलाने हेतु उचित कार्यवाही किये जानें की गुहार लगाई है ।

Related Articles

Back to top button