अंधेरगर्दी : 4 महीने से बिना वेतन के कार्य कर रहे मीटर रीडर, हड़ताल पर
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को पट्टी व देवसरा के सभी मीटर रीडर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। उनकी मांग थी कि उनके बकाए वेतन के साथ ही उनकी अन्य मांगें पूरी की जाएं। मीटर रीडरों ने बताया कि उनका 4 महीने से वेतन नहीं मिला एस आई कार्ड नहीं मिला है पीएफ का पैसा पता नहीं कहां जा रहा है सामूहिक बीमा भी नहीं मिला आई कार्ड नहीं मिला अभी तक । इन सभी से नाराज होकर मंगलवार को पट्टी उपखण्ड व देवसरा के रीडर हड़ताल पर चले गए। बीते 4 माह से हमें वेतन भी नहीं दिया गया है, जिसके चलते परिवार में भुखमरी की स्थिति बन गई है। कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जा रही हैं, हमारी हड़ताल जारी रहेगी। इसके अलावा वो धरना भी देंगे। इस दौरान मुख्यरूप से रमाकांत यादव, सौरभ तिवारी, विकास तिवारी, दुर्गेश तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, जयप्रकाश चौरसिया, ओम प्रकाश मौर्य, महावीर वर्मा, सुनील कुमार, शैलेंद्र तिवारी, अमरनाथ, दिलीप कुमार, महादेव वर्मा, कृपा शंकर, महेंद्र कुमार, अजीत सिंह,भगवान मिश्र, किशन कुमार, उमाकांत यादव, अवधेश कुमार, नितेश यादव, अमलेश, अनिल कुमार, जयंत कुमार, आशीष चतुर्वेदी, दिलीप कुमार, सरोज रमाकांत यादव, सुरेंद्र यादव, शेषनाथ यादव, विनोद यादव, अनिल कुमार, रजनीश, शिवकुमार, विवेक मौर्य, प्रियंका मौर्या, शिवनायक सिंह, रामचंद्र यादव, फूलकली आदि लोग उपस्थित रहे |