प्रतापगढ़ में कहर बन कर टूटी ‘बिजली’

फतन पुर में आकाशीय बिजली गिरने युवक की मौत 

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी सहित तीन की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंधई थाना क्षेत्र के जयसिंहगढ़ के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी अर्जुन (45) और उसकी पत्नी सुमन (43) गांव के एक व्यक्ति के यहां धान की रोपाई करके घर वापस लौट रहे थे कि अचानक लगभग साढ़े चार बजे तेज बारिश के कारण वह दोनों बगल पंपिंग सेट के कमरे के पास बैठ गए।इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए।आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां दोनों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के इकलौते बेटे पंकज और चार बेटियो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इसी तरह कंधई थाना क्षेत्र के ही अमहरा गांव के श्याम लाल यादव की पत्नी राम प्यारी (55) का धान की रोपाई करते हुए आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।इसी तरह। अंतू थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से विजय वर्मा (45) की मौत हो गई। पारा हमीदपुर ग्राम सभा के नीम डबहा मे बुधवार की शाम गड़गड़ाहट के साथ तेज बरसात होने लगी। इसी दौरान विजय कुमार वर्मा अपने घर से निकलकर बाहर आ गया। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से वह पूरी तरह झुलस गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

फतन पुर में आकाशीय बिजली गिरने युवक की मौत

फतनपुर थाना क्षेत्र के अमरई गांव निवासी अवनीश तिवारी उर्फ गोलू (18) पुत्र राकेश यह अपने घर के पीछे आम की बाग में आम बिन रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उसे गौरा ले गए, जहां पर हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button