चौकी पर मनाया गया सब इंस्पेक्टर का जन्मदिन, भावुक हुए दरोगा जी ने कह दी बड़ी बात
विभाग में तनाव को देखते हुए अधिकारियों द्वारा यह व्यवस्था लागू की गयी है
गाँव लहरिया न्यूज / अतुल पुजारी
आपने शायद ही पहले कभी सुना हो कि थाने में किसी अधिकारी या सिपाही का बर्थडे मनाया गया है। लेकिन अब यह पहल जनपद प्रतापगढ़ पट्टी थाना के अंतर्गत बने पृथ्वीगंज चौकी में देखने को मिला है। यहां बीते शुक्रवार शाम को सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत सिंह का जन्मदिन पुलिसकर्मियों व् क्षेत्रीय लोगो द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उपस्थित स्नेहीजनो ने पुष्प व् अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें बधाई दी।
आपको बता दे पुलिसिंग में बेधड़क के नाम से मशहूर कोतवाली पट्टी के पृथ्वीगंज चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत सिंह का जन्मदिन बीते शुक्रवार को चौकी परिसर मे ही अपने पुलिसिया विभाग के अधिकारियो व हमराहियों संग बड़े टाठ बाट से मनाया गया । जन्मदिन के इस आयोजन का शुभारम्भ सुंदरकांड पाठ से हुआ वही रात्रिभोज के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ । कार्यक्रम के दौरान दरोगा लक्ष्मीकांत भावुक हो उठे कार्यक्रम मे आए सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा इससे बेहतर मेरा शायद ही कोई जन्मोत्सव रहा हो, आप सभी के प्यार व स्नेह को मै शब्दों मे बयां नहीं कर सकता ।
बताया गया कि विभाग में तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने यह व्यवस्था लागू की है। उच्च अधिकारियों का आदेश है कि अब हर थाने में नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों का जन्मदिन मनाया जाएगा।
बता दें कि दरोगा लक्ष्मीकांत सिँह का जन्मोत्सव कार्यक्रम भी इसी पहल का हिस्सा रहा जिसमे प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी पट्टी आनंद कुमार राय, थाना प्रभारी पट्टी आलोक कुमार, रमईपुर दिशिनी प्रधान इंद्रधर दूबे उर्फ़ छोटे दूबे, वरिष्ठ पत्रकार परशुराम ओझा व पूर्व प्रधान संतोष ओझा जी के साथ थाना पट्टी के अतिरिक्त प्रभारी केपी सिंह व दीप नारायण के साथ उपनिरीक्षक श्याम सुंदर गिरी, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, महिला उपनिरीक्षक ज्योति सविता, महिला उपनिरीक्षक अर्चना, महिला आरक्षी कीर्ति शुक्ला, आरक्षी राघवेंद्र, आरक्षी मुकेश त्रिपाठी, आरक्षी विजय सिंह, आरक्षी नक्षत्र सिंह, आरक्षी पवन अवस्थी, आरक्षी उधम सिंह, आरक्षी रोहित यादव, आरक्षी सोनू कुमार, आरक्षी राघव आरक्षी उत्तम सिंह व थाना पट्टी स्टाफ सहित भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजू तिवारी, सत्यम दूबे, अंकित मिश्रा, मोहित दुबे, अंकित दुबे, बीडीसी सतीश ओझा, बीडीसी अंबरीश ओझा, प्रधान विजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल व योगेश पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।