पट्टी डिग्री कालेज के अखाड़े में पहलवानों ने दिखाया दम,कुलपति ने की तारीफ

प्राचार्य  डॉ. अखिलेश पाण्डेय के निर्देशन में महाविद्यालय के प्रगति की हुई सराहना

अंकित पाण्डेय/ रिपोर्टर,गाँव लहरिया न्यूज 

पट्टी।  अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन डिग्री कालेज पट्टी में किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति अखलेश कुमार सिंह ने किया । प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की  कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया। रोमांचकारी मुकाबलों के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे ……

पुरुष रेसलिंग प्रतियोगिता

57 किलो पुरुष रेसलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जगमेन्द्र सिंह पटेल प्रयागराज व द्वितीय स्थान पर विशाल यादव प्रतापगढ, 61 किलो में प्रथम स्थान पर नीरज प्रयागराज व द्वितीय स्थान पर सोनू यादव प्रयागराज,65 किलो में प्रथम स्थान पर अभिराज यादव हडिया प्रयागराज व द्वितीय स्थान पर शिवांश दूबे प्रतापगढ,70 किलो में प्रथम स्थान पर सत्यप्रकाश यादव प्रयागराज व द्वितीय स्थान पर संतोष कुमार प्रयागराज,

74 किलो में सुशील कुमार सोरांव प्रयागराज,79 किलो में प्रथम स्थान पर अरविन्द कुमार तिवारी प्रयागराज व द्वितीय स्थान पर शुभम सिंह प्रयागराज,86 किलो में अमित कुमार मिश्रा लालगंज प्रतापगढ,92 किलो में रविन्द्र प्रयागराज,97 किलो में ऋतुराज दूबे प्रतापगढ विजयी रहे।

महिला रेसलिंग प्रतियोगिता

महिला रेसलिंग प्रतियोगिता में 50 किलो में आतिका फरिदी पीजी कालेज पट्टी व द्वितीय स्थान पर सुप्रिया गुप्ता पट्टी, 53 किलो में दीप्ती सिंह पट्टी व द्वितीय स्थान पर कविता गुप्ता प्रतापगढ, 55 किलो में रुपाली कुमारी गुप्ता हडिया प्रयागराज, 57 किलो में राखी निषाद नैनी प्रयागराज, 62 किलो में शिवांगी सरोज लालगोपालगंज प्रतापगढ, 76 किलो में वर्षा राजे प्रतापगढ विजयी रही।

 

रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति अखलेश कुमार सिंह ने डिग्री कालेज के सभागार के शिलापट का  उद्घाटन किया और परिसर में वृक्षारोपण भी किया..महाविद्यालय के छात्रों से भी संवाद किया और  प्राचार्य  डॉ. अखिलेश पाण्डेय के निर्देशन में महाविद्यालय की प्रगति को सराहा।

प्रतियोगिता में विजयी सभी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। यहां पर विशिष्ट अतिथि के रुप में डा. पी के पचौरी, आदित्य शुक्ल, डा. केपी सिंह, पूनमलता राज जिला क्रीडा अधिकारी, डा. वृजेश पाण्डेय, डा. अनिल यादव रहे। यहां पर डा. आर बी अग्रहरि, डा. प्रशांत देव शुक्ल, डा. मिथिलेश त्रिपाठी, डा. वीरेन्द्र कुमार मिश्र, डा. दिलीप सिंह,संजय त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button