महाविद्यालय में बांटा गया टैबलेट, दुरूपयोग से बचने का सुझाव
गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में उ0प्र राज्ि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय से एम0ए0 कर रहे छात्र/ छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द युवा सशकि्तकरण योजना के तहत टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पाकर छात्र/ छात्राओं के चेहरे खिल गये। टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत पट्टी अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि सरकार छात्र/ छात्राओं की पढ़ाई पर विशष ध्यान दे रही है। टैबलेट छात्र/ छात्राओं की शिक्षा में काफी मददगार सावित होगा। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 2021 में सरकार ने छात्र/ छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन देने की जो घोषणा की थी उसी के तहत आज टैबलेट उपलब्ध कराकर आप सबको अपडेट स्मार्टअप बनाने का प्रयास है। आप सब शिक्षा के साथ-साथ वैश्िवक स्तर का ज्ञान प्राप्त करिये। लेकिन यह भी ध्यान रखिये कि इसका दुरूपयोग न होने पाये। सभी के प्रति आभार ज्ञापन डॉ० वीरेन्द्र कुमार मिश्र, समन्वयक नोडल अधिकारी, उo्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय ने किया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में प्रोo आर०बी0 अग्रहरि, प्रो० मिथिलेश त्रिपाठी, डॉo अनिल यादव, डॉo दिलीप सिंह, डॉ0 राकेश पाण्डेय, डॉ0 विकास सिंह, डॉ0 रागिनी सोनकर सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।