ख़बर का असर : समिति के सचिवों को निर्देश किसानों को समय से मिले यूरिया/डी ए पी

गाँव लहरिया की ख़बर का जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह उर्फ़ नंदन भैया ने लिया संज्ञान

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

धान की खेती के लिए किसानों को आवश्यक खाद यूरिया डी ए पी मिल रही है या नहीं इस बात की पुष्टि के लिए गाँव लहरिया ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। पोस्ट का संज्ञान लेकर गाँव लहरिया ने ख़बर चलाई और किसानों की बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया। गाँव लहरिया की ख़बर का जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह उर्फ़ नंदन भैया ने संज्ञान लेते हुए जिले भर के समितियों के सचिव को तलब करते हुए निर्देश जारी करने की बात कही। गाँव लहरिया रिपोर्टर से बात चीत के दौरान जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष ने बताया की समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डी ए पी और यूरिया मौजूद है बाकी सचिवों को निर्देश दे दिया गया है की वे किसानों की सेवा में तत्पर रहे। किसानों का हित सर्वोपरि है।

जहां-जहां यूरिया डीएपी नहीं पहुंच पाई है वहां सचिवों से को बुलाया गया है उसे पूछा जा रहा है कि खाद क्यों नहीं पहुंची।अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तत्काल प्रभाव इस समस्या का समाधान करें:

राजीव प्रताप सिंह(अध्यक्ष,जिला सहकारी समिति )

Related Articles

Back to top button