खुले मे चल रहे मीट कि दुकानों का सनातन धर्मरक्षा परिषद ने किया जमकर विरोध 

दुकान हटवाने को लेकर क्षेत्राधिकारी पट्टी को दिया लिखित ज्ञापन

गांव लहरिया न्यूज / पट्टी

पट्टी तहसील क्षेत्र स्थिति पौराणिक धाम बाबा बेलखरनाथ मे सावन माह के पवित्र महीने में लाखो श्रद्धालु बाबा के दरबार मे कांवड़ लेकर जलाभिषेक करने आते है, इसी बीच पट्टी के आस पास पड़ने वाले सभी बाजारों मे शासन के आदेश बावजूद दुकानदार धड़ल्ले से मीट की दुकाने अवैध रूप से खुले मे चला रहे है, चारों तरफ खुले में मीट काटा व बेचा जा रहा है, जिसको लेकर आज सनातन धर्मरक्षा परिषद राम सेना के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने पट्टी तहसील क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय को लिखित ज्ञापन देकर रोड के किनारे मंदिर, स्कूल व आस पास के चौराहों पर मीट, मछली व मुर्गा की दुकानों के लाइसेंस की जाँच कर वैध दुकानदारों को बाजारों से कही दूर एकांत मे दुकान करने का निर्देश देने को लेकर एक मांग किया गया है.

सनातन धर्मरक्षा परिषद राम सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने सीओ पट्टी आनंद कुमार राय से दिए मांगपत्र मे कहा है कि तहसील पट्टी के सभी देवालयों , विद्यालयों व बाजारों से मीट की दुकाने हटवाकर किसी एकांत जगहों पर दुकान करने का निर्देश जारी हो, जिससे कि इस सावन जैसे पवित्र माष मे किसी भी हिन्दू कि धार्मिक भावना को छति न पहुँचे, इस दौरान अधिवक्ता विंधेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदु पाठक, संगठन के जिलामंत्री संगमलाल विश्वकर्मा, उमेश चंद्र मिश्र, अशोक कुमार, रविंद्र कुमार यादव, राजेश कुमार, राम शिरोमणि यादव, रामाश्रय मौर्य, संतलाल सरोज, काशी प्रसाद पांडेय, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, अनिकेत पांडेय, वीर सिंह, विनोद सिंह, भूपेंद्र सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव व सुभाष यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व संगठन के पदाधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button