कारगिल विजय दिवस पर कांग्रेस नेता ने एनसीसी के जवानो के साथ किया वृक्षारोपण
गांव लहरिया न्यूज / पट्टी
कारगिल के विजय दिवस के अवसर पर पट्टी तहसील क्षेत्र के किसान आंदोलन का अग्रणी रूर गांव में स्थित शहीद स्थल पर पौधारोपण किया गया और कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एनसीसी के जवानों ने परेड करके वीर जवानों को सलामी दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रतापगढ़ लोकसभा प्रत्याशी संदीप सिंह पिंटू ने इस दौरान दो दर्जन से अधिक छायादार फलदार पौधारोपण करके कारगिल के वीर जवानों को याद किया और कहा कि आजादी के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले वीर सपूतो को याद कर उनके दिखाये हुए रास्तो पर चलने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए कारगिल युद्ध में अपने अतुलनीय शौर्य और साहसपूर्ण प्रदर्शन से भारत के स्वाभिमान की विजय पताका फहराने वाले वीर जवान हमेशा हमारे हृदय में रहेंगे। इस दौरान महादेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज महादेव नगर प्रतापगढ़ तथा रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी के एनसीसी के छात्राओं ने परेड के माध्यम से वीर जवानों को सलामी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेन्द्र पाण्डेय, पूर्व बीडीसी दिनेश सिंह, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, विशाल सिंह, आकाश तिवारी, आदित्य, विकास, प्रधान अरविंद वर्मा, शुभम, राज, सुरेश, अच्छेलाल, कमलेश वर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।