हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘पंडित मुनीश्वरदत्त उपाध्याय की जयंती
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ जिले से राजनीतिक क्षितिज पर तमाम सितारे निकले, लेकिन सबसे अधिक प्रकाशमान नक्षत्र के रूप में प. मुनीश्वरदत्त उपाध्याय रहे। जिले के पहले सांसद, पहले जिला पंचायत अध्यक्ष रहे पंडित मुनीश्वरदत्त ने 22 शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करके शिक्षा की अलख जगाई । बेल्हा के पहले सांसद होने के साथ साथ शिक्षा जगत के मालवीय कहे जाने वाले पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की जयंती पट्टी नगर स्थित राम राज इंटर कालेज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पट्टी कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ राष्ट्र के उत्थान में क्रांतिदूत एंव पथ प्रदर्शक के रूप में थे। इस मौके पर मुख्यअतिथि के साथ कालेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र व उप प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार शुक्ला ने मुनीश्वरदत्त व रामराज शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटा गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक लालमणि मिश्रा ने सोहर गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय अमर रहे व पंडित राम राज शुक्ला अमर रहे के नारे लगाए जिससे पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक राजेश दुबे, प्रमोद दुबे, जय प्रकाश मिश्रा, देवी प्रसाद पांडेय, इंद्रकेश सिंह, नीलाभ मिश्रा समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।