करंट लगने से संविदा कर्मी की हुई मौत, जेई/लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
4 घंटे हंगामा के बाद पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी। गडौरी कला गांव निवासी अजय पाल पुत्र राम अज़ोर पाल करीब 3 वर्ष पहले विद्युत विभाग में संविदा लाइनमैन के पद पर पट्टी पावर हाउस में काम शुरू किया था। रविवार को सुबह करीब 9 बजे नेवादा गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर फाल्ट ठीक करने चढ़ा था। इस दौरान वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अजय पाल की शादी 2 वर्ष पूर्व अर्चना के साथ हुई थी। उसे एक 7 माह का बेटा है। बड़ा भाई संजय पाल गुजरात में गाड़ी चलाता है। पिता रामअजोर घर पर खेती करता है। मां शिवकुमारी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीएचसी से परिजन बिना विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के पहुंचे शव उठाने से इनकार कर दिया। सीएचसी में पट्टी कोतवाल आलोक कुमार के साथ भारी पुलिस बल तैनात थी। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था। पर परिजन जब तक बिजली विभाग के उच्च अधिकारी नहीं आ जाते तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर तैयार नहीं हुए। 4 घंटे तक सीएचसी पट्टी में लोग हंगामा करते रहे। एक्शइन प्रतापगढ़ व एसडीओ पट्टी एस बी प्रसाद आए और परिजनों को समझाया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद विभाग से सहायता नहीं मिलेगी। इसके बाद भी परिजन उनके समझाने पर किसी भी बात पर राजी होते नजर नहीं आए। अंततः पिता राम अजोर पाल की तहरीर पर पुलिस ने साथ रहे लाइनमैन प्रदीप पांडे व जेई शैलेंद्र यादव और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जिला मेडिकल कॉलेज में शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। संविदा कर्मी की मौत से घर पर कोहराम मचा है।