ब्राह्मणो के आरक्षण मांग को लेकर परशुराम सेना आया आगे

महाराष्ट्र कोंकण प्रान्त का हुआ विस्तार

गांव लहरिया न्यूज / मुंबई

ब्राम्हण समाज हित के लिए कार्यरत राष्ट्रीय परशुराम सेना का अब उत्तर प्रदेश से लेकर मायानगरी मुंबई के कोने कोने तक विस्तार हो रहा । ऐसे मे कल राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के मौजूदगी मे पालघर जिला विस्तार कार्यक्रम में विप्र समाज के आरक्षण की मांग जोरशोर से उठी। नालासोपारा के विजयनगर स्थित लोकमान्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र अध्यक्ष सचिन चौबे ने सैकड़ों सदस्य व पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अविनाश पांडेय ने कहा आज विप्र समाज बिना आरक्षण के सिर्फ अपने मेहनत और विद्वता के बलबूते देश में विभिन्न उच्च स्थानों पर राष्ट्र की सेवा कर रहा है। लेकिन अब यही समय है जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े शोषित वंचित, गरीब ब्राम्हण को आरक्षण का लाभ मिले उसके लिए हमें एकजुट होकर सरकार से अपने हक की मांग करें। सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा परशुराम सेना के हर एक सदस्य सदैव विप्र समाज के मदद के लिए मुंबई से लेकर यूपी सहित पूरे देश में सक्रिय हैं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला सदैव समाज के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।

इस अवसर पर अधिवक्ता अनिल पांडेय को पालघर जिला अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर सुशील पाण्डेय, संतोष तिवारी, के के शुक्ला, अखिलेश तिवारी, डॉ रामअजोर पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, अमित पाण्डेय, अनिल के गिरी, राकेश मिश्रा, दिग्विजय गिरी, अनिल तिवारी, अवधेश तिवारी, सुशील तिवारी, संदीप तिवारी, अंकित पाण्डेय, विनोद दुबे, पंकज पाण्डेय, दीपक पांडेय, सुरेश दुबे, विवेकानंद त्रिपाठी, विशेष, मनोज तिवारी, नरसिंह, संतोष, आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button