बी०एड0 प्रवेश परीक्षा 2024 की काउंसलिंग आज से शुरू

स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में बीएड कोर्स की 100 सीटों पर होगी काउंसलिंग

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

स्पेशल बैक पेपर हेतु आवेदन प्रारम्भ / बीएड की काउंसलिंग भी आज से शुरू

पट्टी, प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय द्वारा सत- 2023-2024 की संपन्न हुई परीक्षाओं में अंतिम सेमेस्टर/ वर्ष की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों का किसी भी सेमेस्टर / वर्ष में बैक पेपर के कारण यदि पाठ्यकम पूर्ण नहीं है तो वे स्पेशल बैक पेपर का आवेदन दिनांक-14 / 08 / 2024 से 20/ 08 / 2024 तक पर कर सकते है। साथ ही बी०एड0 प्रवेश परीक्षा 2024 की कांसिलिंग भी आज से प्रारम्भ है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के प्राचार्य प्रो० अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि विश्ववि्यालय द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए स्पेशल बेक पेपर के लिए लोंगिन खोली गई। जिनका भी जिस कारणवश बैक पेपर लगा है वे आवदन पत्र ऑनलाइन करें जिससे उनका छूटा पाट्यक्रम पूर्ण हो सके। साथ ही बी०एड करने के इच्छुक छात्र/ छात्रा काउंसिलिंग के दौरान स्नातकोत्तर महाविधालय पट्टी का चयन कर सकते है । महाविद्यालय के जनसूचना जनसूचना अधिकारी  वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस कालेज के पास बीएड प्रशिक्षण हेतु 100 सीट की मान्यता है।

Related Articles

Back to top button