आज है हनुमत जन्मोत्सव

शाम 5 बजकर 2 मिनट से 6 बजकर40 मिनट तक रहेगा शुभ मुहूर्त

आज अनंन्त बलवंत संत संकटमोचन जिनके नाम से ही भूत प्रेत पिसाच निकट नही आते है जो पूरी इस धरातल को अपने प्रकाश से प्रकाशित करते है सूर्य देव को ही अज्ञानता वश हनुमान जी महाराज अपने बाल्यावस्था में फल समझ कर अपने मुख में रख लिए थे । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के अनन्य भक्त अत्यंत चतुर जिनकी कृपा मात्र से व्यक्ति के जीवन मे बल विद्या बुद्धि विवेक की कमी नही होती है ऐसे आज हम सब आराध्य हनुमान जी महाराज का आज जन्मोत्सव है और वायु पुराण के अनुसार हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव कार्तिक माह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को सांयकाल मेष लग्न में हुआ था । मेष लग्न में ही हमसब को हनुमान जन्मोत्सव मनाना चाहिए इसका शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 2 मिनट से 6 बजकर40 मिनट तक रहेगा इस शुभ मुहूर्त में हनुमान जी महाराज का पूजन करे । और अमावस्या के दिन प्रातःकाल में हनुमान जी महाराज का दर्शन करे । आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.

मेष लग्न में ही हमसब को हनुमान जन्मोत्सव मनाना चाहिए इसका शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 2 मिनट से 6 बजकर40 मिनट तक रहेगा इस शुभ मुहूर्त में हनुमान जी महाराज का पूजन करे ।

 

 

आचार्य सर्वेश जी (काशी) 8318505185   
आचार्य सर्वेश जी (काशी) 8318505185   

 

Related Articles

Back to top button