नगर पंचायत पट्टी के कान्हा गौशाला रत्तुपुर पर गिरी बिजली विभाग की गाज, बिजली चोरी की शिकायत पर काटा कनेक्शन
बिजली चोरी की सूचना पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग ने कान्हा गौशाला रत्तुपुर का कनेक्शन काटा
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
विगत कुछ दिनों से जनपद सहित पट्टी तहसील में नगर पंचायत पट्टी द्वारा परसनी ग्रामसभा के रत्तुपुर गांव में निर्माणाधीन गौशाला चर्चा में है । ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला निर्माण में भारी आर्थिक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है । स्थानीय लोगों ने गौशाला में हो रहे अनियमितता का मुद्दा उठाया था और लिखा पढ़ी की थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि गौशाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में मानक के विपरीत पीली ईंट, एक्सपायर्ड सीमेंट, जंग लगी सरिया और महीन रेता का प्रयोग किया जा रहा है ।
शिकायतकर्ता ने गौशाला बनवा रहे ठेकेदार पर लगाया था बिजली चोरी का आरोप, विभाग ने की कार्यवाही
इसी क्रम में गौशाला में ठेकेदार द्वारा बिना कनेक्शन के बिजली चोरी की भी शिकायत विभाग को की गई थी । आरोप था कि ठेकेदार द्वारा बिना कनेक्शन के विभिन्न विद्युत उपकरण जैसे मोटर, लाइट, पंखा, इत्यादि चुपके से चलाए जा रहे हैं । जिसको संज्ञान लेते हुए विभाग की टीम ने मौके पर जा कर जांच की और आरोप सही पाया । फिलहाल विभाग ने गौशाला से कनेक्शन काटते हुए ठेकेदार को चेतावनी दे कर छोड़ा है ।