सावन के अंतिम सोमवार को बाबा बेलखरनाथ धाम में उमड़ा जनसैलाब

भोर तीन बजे से कांवरिया सहित हजारों श्रद्धालु ने किया जलाभिषेक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दो थानों की पुलिस रही मौजूद

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

सावन के अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन का पर्व होने से बाबा बेलखरनाथ धाम पौराणिक स्थल पर सुबह भोर 3:00 बजे से जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया सहित श्रद्धालुओं का तांता लग गया, आरती के बाद कपाट खुलने पर बोल बम का नारा है भोले एक सहारा है की जय घोष से बाबा बेलखरनाथ पूरा शिव मय हो गया। सुबह 6:00 बजे तक ब्लॉक से लेकर बेलखरनाथ धाम तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई दिलीपपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा कधंई अवन कुमार दीक्षित मय फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखाई दिए। अंतिम सोमवार को बाबा बेलखरनाथ धाम में श्रद्धालु द्वारा जगह भंडारे का आयोजन किया गया था जहां दर्शनाथी भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे और हर हर महादेव के जयकारा के साथ जलाभिषेक ओम नमः शिवाय के अखंड पाठ का समापन हुआ मंदिर परिसर के बाहर रुद्राभिषेक करने वाले श्रद्धालु शाम 4:00 बजे तक रुद्राभिषेक कर रहे थे। इस दौरान क्षेत्राधिकार पट्टी आनंद राय एसडीएम पट्टी रिजवान अहमद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रंजन तिवारी सहित तमाम स्थानीय व श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button