कल मनाया जायेगा भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव

जानें कब है शुभ मुहूर्त

गाँव लहरिया न्यूज़/डेस्क

भारतीय सनातन धर्म में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का बहुत महत्व भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तारीख 26 अगस्त2024 सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व बता रहा है चलिए आपको बताते हैं कि जन्माष्टमी की सही तिथि क्या है.

हिन्दू सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से बनाया जाता है भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. इस दिन पूरी दुनिया में उनका जन्मदिन मनाया जाता है. भगवान कृष्ण का प्राकट्य रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए जन्माष्टमी के निर्धारण में रोहिणी नक्षत्र का भी ध्यान रखते हैं. इस समय रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि प्राप्त होती है वही भगवान के जन्मोत्सव मनाने का सही समय है

कब है जन्माष्टमी

इस वर्ष भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 26 अगस्त2024सोमवार को शामं 08:20 मिनट से आरम्भ होगी और इसका समापन 27 अगस्त 2024दिन मंगलवार को सुबह में 6::34मिनट तक है *रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त 2024 को रात 09:10से पूरी रात्रि विद्यमान रहेगा. नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की इस वर्ष गृहस्थ लोग 26अगस्त2024 को जन्माष्टमी मनाएंगे. जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग 27अगस्त2024को जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे.अतः 26 अगस्त 2024 को रात्रि 12:00 बजे और रोहिणी नक्षत्र एवं अष्टमी तिथि का योग मिल रहा है इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा

जानें कब है शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस वर्ष गृहस्थ जीवन के लोग 6 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे. जन्माष्टमी की पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त भी 26 अगस्त 2024 सोमवार को रात 11 बजकर 52मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 43 मिनट तक रहेगा

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज
ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल

Related Articles

Back to top button