विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
विश्व हिंदू परिषद का षष्टिपूर्ति स्थापना दिवस कार्यक्रम पट्टी ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना मुंबई के पवई नामक स्थान पर सांदीपनी आश्रम में हुई थी , स्थापना से लेकर अब तक 60 वर्षों में विहिप ने अनेक आंदोलन जैसे श्री राम जन्मभूमि आंदोलन , अमरनाथ श्राइन बोर्ड का आंदोलन व श्रीराम सेतु का आंदोलन किया , अनेक धर्मांतरित बंधुओं को घर वापसी कराया , लव जिहाद व धर्मांतरण से हिंदू समाज की रक्षा किया। आज स्थापना दिवस का कार्यक्रम रामचरित्र वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ , कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत सह प्रमुख धर्म प्रसार प्रमुख विशंभर जी रहे , कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा , प्रखंड अध्यक्ष पट्टी अंबिकेश तिवारी , जिलामंत्री रविसेन सिंह , जिलासह मंत्री मनीष , जिला संगठन मंत्री चंदन , जिला समरसता प्रमुख संजय , भार्गव , दुर्गेश , स्वतंत्र , उत्कर्ष , संदीप , महेंद्र अन्य स्थानीय कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।