समाज ही मेरी प्रथम प्राथमिकता : खुर्शीद आलम
मनिहार वेलफेयर सोसाइटी संगठन के जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ के पद पर मनोनीत हुए खुर्शीद आलम
गांव लहरिया/न्यूज
मनिहार वेलफेयर सोसाइटी संगठन एक विशेष सामाजिक संगठन है। संगठन ने जनपद प्रतापगढ़ से जिलाध्यक्ष का दायित्व खुर्शीद आलम को दिया है।
आपको बताते चले मनिहार वेलफेयर सोसाइटी संगठन एक ग़ैर लाभकारी रजिस्टर्ड संगठन हैं। जो मनिहार समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, शादी एवं अन्य सामाजिक उत्थान हेतु काम करता है। आज़ मनिहार समाज अत्यन्त पिछड़ा हुआ समाज है। यह समाज शिक्षा क्षेत्र में बहुत ही पीछे है। समाज के इस दशा को बदलने का मनिहार वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस मुहिम को प्रतापगढ़ ज़िले में गति प्रदान करने के लिए आज वरिष्ठ समाजसेवी खुर्शीद आलम मनिहार को ज़िला अध्यक्ष प्रतापगढ़ के पद पर मनोनयन किया गया। मनिहार वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सदस्य एवं सलाहकार अब्दुल कय्यूम सिद्दीकी और मोहम्मद शफीक मनिहार संस्थापक सदस्य के हाथों मनोनयन पत्र दिया गया। खुर्शीद आलम ने कहा कि जो भरोसा सोसाइटी ने मेरे ऊपर दिखाया है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और समाज के हित में काम करूंगा। ज़िला कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद ने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों को हर संभव सहयोग करेंगे। शिक्षा से ही समाज की तस्वीर बदलेगी।इस मौके पर मोहम्मद असलम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुश्ताक अहमद ज़िला उपाध्यक्ष, इसरार अहमद उर्फ गुड्डू ज़िला सचिव, शाहिद अली ज़िला सचिव, मोहम्मद मुस्तकीम ज़िला सचिव, मुख्तार अहमद ज़िला कोषाध्यक्ष, कासिम अली तहसील उपाध्यक्ष पट्टी, अफ़सर अली तहसील सचिव पट्टी, अंसार अहमद ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मणपुर, मोहम्मद इरफान, बबलू मनिहार, मुश्ताक अहमद, नौशाद अली,सादिक अली उर्फ मुन्ना,आदि लोग मौजूद रहे।