बारिश में बह गई पुलिया,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
मंगरौरा ब्लॉक के कोहंडौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरबपट्टी ग्राम सभा में डुहिया और भनईपुर के बीच नाले पर बनी पुलिया बारिश के पानी के साथ बह गई है।जिससे दोनो तरफ के लोगो को आने जाने में असुविधा हो रही है।दोपहिया या पैदल के जाने भर के लिए रास्ता बचा है। इससे दोनो तरफ के कई गांवों के लोगो को आने जाने में बहुत दिक्कत का समाना करना पड़ रहा। यह रास्ता सीधे अंतु बाबूगंज जाने वाले लोगो के लिए सबसे सुगम और नजदीक पड़ता है। ऐसे स्थिति में लोगों को कांधरपुर के रास्ते घूम कर जाना पड़ता है।
पूर्व में कांग्रेस नेता नीरज तिवारी श्रमदान करके सवारा था रास्ता
पूर्व में भी या पुलिया पूर्ण रूप से बारिश में बह गई थी जिसमे समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता नीरज तिवारी तथा ग्रामीणों ने श्रमदान करके,मिट्टी डालकर रास्ते को पुनः चालू किया था। इस वर्ष बारिश में रास्ते का लगभग तीन हिस्सा बह गया है। परंतु शासन,प्रशासन और नेताओं को लोगो की कोई चिंता नहीं है। उक्त रास्ते से आने जाने पर हादसा भी हो सकता है।कोई दोपहिया वाहन चालक या पैदल और स्कूल आने जाने वाले बच्चे कभी भी अचानक नाले में गिर सकते हैं।