हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘शिक्षक दिवस’
शिक्षकों का हुआ सम्मान
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
राम राज इंटरमीडिएट कालेज में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से की गई। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन समर्पित कियामु। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया वह एक सच्चे शिक्षक थे जिन्होंने अपने जीवन को शिक्षा और ज्ञान के लिए समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का पठन-पाठन एवं अनुशासन तथा छात्र संख्या पूरे जनपद का गौरव बढ़ा रहा है अन्य विद्यालयों को इस विद्यालय से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि ने और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षकों का महत्व केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है। वह हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं राधाकृष्णन इन्हीं मूल्यों और आदर्शों के प्रतीक थे। हम सबको उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र शुक्ला ने कहा कि शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता होता है सशक्त राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की एक अहम भूमिका होती है। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। स्टेट बैंक पट्टी के प्रबंधक नेम चंद्र शर्मा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा।
शिक्षकों का हुआ सम्मान
शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा आदर्श शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी को अंग वस्त्रम स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से महेंद्र कुमार शुक्ला प्रवक्ता, उमापित पाल, सतीश पांडे,राजेश कुमार दुबे, वेद प्रकाश उपाध्याय,देवी प्रसाद तिवारी, प्रमोद दुबे,पंकज तिवारी, विनोद मिश्रा,कमलेश मिश्रा रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश पांडे ने किया। कार्यक्रम में प्रकाश दत्त मिश्र,राकेश मिश्रा,रमेश तिवारी, संजय तिवारी, जयप्रकाश मिश्रा, प्रशस्त तिवारी,साधुराम यादव, अवलेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार रावत,वरुण कुमार पटेल,अमित पांडे,जगन्नाथ यादव,पद्मनाभम दुबे, लालमणि मिश्र, प्रमेश पांडे,अरुण कुमार तिवारी,संदीप पांडे, नागेंद्र सिंह,इंद्रकेश सिंह, उमाकांत तिवारी अमित बरनवाल, बलवंत सिंह,शिवम धुरिया,नन्हे खा आदि लोग मौजूद रहे।