बुरी खबर :तेज़ी से बढ़ रहा नशे का अवैध कारोबार , गिरफ्त में युवा
अजीब किस्म का नशा गुटके में मिलाकर करते हैं सेवन,शक है कि दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थ लाकर माफिया शहर में खपा रहे हैं
तेज़ी से बढ़ रहा नशे का अवैध कारोबार कहीं आप का भी शहर तो नहीं हो रहा शिकार
अंकित राजपूत /गाँव लहरिया रिपोर्टर
लखनऊ। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जो माता-पिता अपने युवा हो रहे बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे उसके घातक परिणाम उनके सामने सकते हैं। शहर में नशे का कारोबार पैर पसार चुका है, जिसकी चपेट में सर्वाधिक युवा वर्ग आ रहा है। अवैध कारोबार को फैलाने के लिए माफिया अपने गुर्गों से नशे का सामान बेचवा रहे हैं। स्कूल में पढ़ने वाले भोले-भाले युवकों , व्यापरियों को फंसाकर नशे की आदत डाल रहे हैं। एक बार जो युवा नशे की जकड़ में गया, फिर बाहर निकलना असंभव है।
एक युवक ने बताया की भैया एक बार एक आदमी आया और उसने मुझे गुटका खाने का आफर दिया गुटखे की पुडिया निकाली और उसमें कुछ मिलाया और कहा अब इसे खाइए ये एक बढ़िया मसाला है जो गुटके का स्वाद बढ़ा देता है। …अपना अनुभव् बताते हुए वह युवक बताता है की जैसे ही गुटखा मुंह में डाला मेरे दांतों में अजीब सी कसक पैदा हुई और बहुत मजा आया एक बार खाने के बाद अगले दो दिन तक मुझे ऐसा लगता रहा की काश मुझे वो मसाल वाला गुटका फिर मिल जाता ..लेकिन संयोग से मैं शहर के बाहर गया चला गया और वो युवक मुझे दुबारा मिला भी नहीं इसलिए मैं उस उस नशे का आदि होने से बच गया । जब मैंने बाहर रहने वाले एक दोस्त से यह बात शेयर की तो उसने कहा तुम्हारी किशमत थी तुम बच गए वर्ना वो ड्रग्स था शायद जिसकी गिरफ्त में आने के बाद चाह का भी नहीं निकल सकते थे ।
गाँव लहरिया की टीम का शक है की गुटखे में मिलाया गया मसाला प्रतिबंधित नशा हो सकता है, यदि शहर के अंदर प्रतिबंधित नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले कुछ वर्षों में युवाओं की बड़ी फौज को नशा जकड़ चुका होगा। युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए अभिभावकों के साथ-साथ शहरवासियों को भी एक होकर नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। नशे की लत समाज के लिए चिंता का विषय है और पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।