प्रतापगढ़ की बेटी ने ताइक्वांडो में रोशन किया जनपद का नाम
नेशनल ताइक्वांडो में शिक्षा तिवारी ने जीता कांस्य पदक
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट की छात्रा शिक्षा तिवारी ने झांसी में आयोजित 53वें राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान ताइक्वांडो खेल में कांस्य पदक जीता है शिक्षा तिवारी मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में श्रेया सिंह के निर्देशन में ताइकवांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।शिक्षा तिवारी की इस सफलता पर केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट के प्रधानाचार्य, खेल शिक्षक अब्दुल कादिर एवं अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है। बताते चलें कि शिक्षा तिवारी प्रतापगढ़ की लालगंज तहसील के अनेहरा गांव के निवासी मोहित व रीना तिवारी की पुत्री हैं ।उनकी इस सफलता पर लालगंज क्षेत्र से शिक्षकों समाजसेवियों के फ़ोन दादा ओम प्रकाश तिवारी के मोबाइल पर लगातार आ रहे हैं पोती की इस उपलब्धि पर दादा ओम प्रकाश तिवारी दादी शांति तिवारीसहित परिजनों ने खुशी व्यक्त की है।