सीएचसी पट्टी अधीक्षक ने लगाया सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, धमकाने व ब्लैकमेलिंग का आरोप
मामले की तहरीर पाकर पुलिस जाँच में जुटी
गांव लहरिया न्यूज/पट्टी
सेठ पन्नालाल खंडेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी के चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पट्टी कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अखिलेश जायसवाल ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते 6 सितंबर को दोपहर दो बजे के आसपास एक व्यक्ति अस्पताल पहुंचा और फर्जी मेडिकल बनाने का दबाव बनाने लगा। जब मेडिकल रिपोर्ट बनाने से मना किया गया तो उक्त व्यक्ति कंम्पयूटर रूम में जाकर वीडियो बनाने लगा। पूंछने पर उक्त व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज करते हुए चिकित्सा अधीक्षक व कर्मचारियों से अभद्रता की जिसके चलते सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई और मरीजों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
आरोप है कि उक्त द्वारा पूर्व में भी चिकित्सक व कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने के साथ ही धमकी देते हुए धन उगाही करने का प्रयास किया गया है। मामले की नामजद तहरीर चिकित्सक ने पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।