पट्टी की बिटिया को राज्यपाल ने किया सम्मानित

बीएड संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर बढ़ाया था विश्वविद्यालय का मान

गांव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी क्षेत्र के पंडित राजपति महाविद्यालय परमी पट्टी से बीएड संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर पट्टी नगर निवासिनी छात्रा नुजहत नाज पुत्री डॉ. शकील अहमद को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा मंगलवार को नैनी स्थित विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान गोल्ड मेडल के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में टॉप करने वाले 49 छात्र छात्राओं को स्वर्ण, द्वितीय स्थान पर रहे 52 छात्र-छात्राओं को रजत व तृतीय स्थान पर रहे 55 छात्राओं को कांस्य पदक प्रदान करते हुए कुल 156 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर इसरो के पूर्व अध्यक्ष एएन किरण के साथ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी कुलपति अखिलेश सिंह सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, छात्र-छात्राओं के अभिभावक व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button