गुडवर्क: लूट के आरोपियों को पट्टी पुलिस ने दबोचा
मीट व्यवसाई को असलहा सटाकर लूट मामले मे पट्टी पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
गांव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी। मीट व्यवसायी को असलहा सटाकर ₹15000 वा मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई, देर रात आरोपियों को गिफ्तार कर लिया।
आपको बताते चले पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव निवासी संतोष सरोज नहर के किनारे मुर्गा और मछली मीट का व्यवसाय करता है। शुक्रवार की रात्रि 7.30 बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठा था कि एक बाइक पर दो लोग पहुंचे और असला सटाकर व्यवसाय का ₹15000 नगद और मोबाइल छीन लिया। समीप में ही अंडे व्यवसाय करने वाले विजय बहादुर से भी ₹1500 ले लिया। लूट के बदमाश सिरनाथपुर की तरफ जाने वाला रास्ता पड़कर भागने लगे इस दौरान शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ बदमाशों को दौड़ा लिया। बदमाश भाग कर सिरनाथपुर गांव पहुंचे, ग्रामीण भी पीछा करते सिरनाथपुर गांव पहुंचे पर बदमाश गांव में कहां गुम हो गए किसी को पता नहीं चल पाया। सूचना मिलते ही पट्टी थाने की भारी फोर्स मौके पर पहुंची, पीड़ित से पुलिस पूछताछ किया और देर रात पट्टी पुलिस घटना को अंजाम देते वाले 2 आरोपियों को पकड़ने में सफल रही घटना में शामिल अन्य आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। जिसके लिए पट्टी कोतवाल ने टीम गठित कर लूट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दिया है।