लीलापुर में बनेगा भगवान परशुराम का भव्य मंदिर
भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के लिए हुआ भूमिपूजन
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
जनपद में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था। इसके लिए भगवान परशुराम भक्तो के साथ ही राष्ट्रीय परशुराम संगठन के पदाधिकारी प्रयासरत रहे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला एवम प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के अथक प्रयास से घूरीपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के सहयोग से सोमवार को भगवान परशुराम मंदिर निर्माण के लिए घूरीपुर गांव में विधिवत मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया। प्रधान प्रतिनिधि दिलीप तिवारी एवम समाजसेवी आशुतोष त्रिपाठी द्वारा भूमिपूजन कर फावड़े से मिट्टी खोदकर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। भगवान परशुराम जी श्री हरि विष्णु के छठे अवतार के रूप में भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे जिससे सनातन धर्म में आस्था रखने वाले भक्तों पर असीम कृपा प्राप्त होगी गांव की रहने वाली कुसुम तिवारी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि भगवान परशुराम जी में हम सभी की गहरी आस्था है मंदिर बन जाने से हम लोग सुबह शाम पूजा पाठ कर मानव कल्याण की कामना करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।संगठन के मंडल अध्यक्ष समाजसेवी संजय शुक्ल ने कहा कि भगवान परशुराम जी हम सभी के आराध्य हैं अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है क्षेत्र में भगवान परशुराम मंदिर बन जाने से भक्त यहां पर पूजा पाठ भंडारा आदि का कार्यक्रम कर धार्मिक उत्सव मनाएंगे । मंदिर निर्माण से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार लगभग 21 फिट ऊंचा भगवान परशुराम मंदिर का भव्य निर्माण कराया जाएगा। मूल रूप से जनपद के सांगीपुर के रहने वाले मुंबई के उद्योगपति राजेंद्र तिवारी के सौजन्य से भगवान परशुराम में आस्था रखने वाले भक्तों की भावना का सम्मान करते हुए राजस्थान से लाई गई भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। जिले में पहला भगवान परशुराम मंदिर स्थापना के लिए लोगों में काफी आस्था एवम उत्साह है। इसके लिए लोग बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। जल्द ही भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय जिला मीडिया प्रभारी आचार्य मनीष दुबे एडवोकेट विपिनचंद्र तिवारी विमल तिवारी सचिदानंद दुबे आशू एडवोकेट विनय मिश्रा प्रेमा देवी हॉस्पिटल के संचालक शैलेश मिश्र सत्यम दुबे शंकरजीत दुबे सचिन पांडेय विष्णुशंकर तिवारी सहित भारी संख्या में परशुराम सेना संगठन के पदाधिकारी एवम भगवान परशुराम भक्त मौजूद रहे ।