अपडेट : सपा नेता विजय यादव पट्टी से रेफर, हालत स्थिर
बाल- बाल बचे सपा नेता
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
समाजवादी पार्टी के नेता एम एल सी प्रत्याशी रहे जिला पंचायत सदस्य विजय यादव के पैर में गोली लगने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। गाँव लहरिया की पड़ताल में सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सपा नेता के खुद की ही रिवाल्वर से गोली लगी। हादसा उस वक्त हुआ जब वे किसी काम से बाहर जानें केलिए तैयार हो रहे थे।
सूत्र ने बताया की जैसे ही विजय यादव जूता पहनने के लिए झुके कमर में लगी रिवाल्वर नीचे गिर गई और गोली चल गई और गोली उनके पैर में जा लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने विजय यादव को घायल अवस्था में पट्टी अस्पताल लाये जहाँ पर डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सपा नेता के एक परिचित में बताया की फिलहाल सपा नेता की हालत स्थिर है घबराने की बात नहीं है।
https://www.gaonlahariya.com/big-news-sp-leader-vijay-yadav-shot-in-