18 अक्टूबर से होने वाली श्रीमदभागवत कथा व स्मृति महोत्सव के लिए प्रशासन ने कसी कमर

जिलाधिकारी के निर्देश पर स्मृति महोत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक बैठक हुई संपन्न

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी तहसील अंतर्गत रामपुर खागल गांव मे आगामी माह 18 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय स्तर की श्रीमद्भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव का आयोजन होना है। जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील सभागार पट्टी में संबंधित अधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी पट्टी तनवीर अहमद ने आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण करने व मूलभूत समस्याओ से त्वरित निजात दिलाने को निर्देश दिए।

रामपुर खागल गाँव में लगेगा सनातन का महाकुम्भ

तुलसीपीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास के यहां उनके दादा स्वर्गीय अंबिका प्रसाद मिश्र के स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव का आयोजन होना है। यह आयोजन आगामी 18 से 24 अक्टूबर तक चलेगा। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई देश के जाने माने संत समाज के लोग भी शिरकत करेंगे। ऐसे मे इस वृहद आयोजन की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के निर्देश पर मंगलवार को पट्टी तहसील सभागार में बैठक की गई। बैठक में एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद ने सीओ पट्टी आनंद कुमार राय व बिजली विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग स्वास्थ्य विभाग अग्निशमक विभाग समेत तमाम विभागों को समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकार पट्टी आनंद राय, तहसीलदार पवन सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल एसडीओ पट्टी एसबी प्रसाद, एसआई लक्ष्मीकांत सेंगर, कथा के आयोजक दिनेश मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, अतुल पुजारी, अमित शुक्ला सहित बैठक मे तमाम विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button