स्मृति महोत्सव: सघन जनसंपर्क मे स्वयंसेवक बढ़ चढ़कर ले रहे हिस्सा
आगामी 18 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक जगतगुरु रामभद्राचार्य जी पट्टी मे सुनाएंगे श्रीमद्भागवत कथा
गांव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से पट्टी तहसील क्षेत्र के रामपुर खागल गांव में श्रीमद्भागवत कथा की अमृत रस प्रवाह आगामी 18 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक निरंतर श्रोताओं को सुनने को मिलेगी यह कथा प्रतिदिन समय 3 बजे से साम 6 बजे शाम तक होना सुनिश्चित हुआ है। जिसको लेकर आयोजक मंडल के स्वयंसेवक टोलिया बनाकर गांव-गांव नगर-नगर लोगो के बीच पहुंचकर आमंत्रण पत्रक व अक्षत देकर भगवत प्रेमियों को आमंत्रित कर रहे है। आपको बताते चले स्वयंसेवको की एक टोली गांव नगर से चलकर क्षेत्रीय विद्यालय मे भी पहुंच रहा है। जहाँ विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ बच्चों को परिवार के साथ इस दिव्य व भव्य कथा में सम्मिलित होने हेतु आवाहन कर रहे है। इस दौरान आयोजक मंडल मे दिनेश मिश्रा, संतोष कुमार पांडेय, सतीष ओझा, अखिलेश ओझा, आदित्य नारायण मिश्रा, दिनेश मिश्रा, प्रदीप पांडेय, बनवारी लाल उमर, मुकेश गुप्ता, संतोष उमर, विनोद गुप्ता, शुभम गुप्ता , नवीन सोनी, संतोष रजक सहित आदि स्वयंसेवक उत्साह व आनंद के साथ प्रचार प्रसार मे बढ़ चढ़कर जुटे है।