रामपुरखागल: पूजन के साथ शुरू हुआ पंडाल निर्माण का कार्य

18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होगी भव्य श्रीमद्भगावत कथा 

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी तहसील अंतर्गत रामपुर खागल गांव मे आगामी माह 18 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय स्तर की श्रीमद्भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव का आयोजन होना है। जिसको लेकर आज  विधि विधान से पूजन के बाद पंडाल निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया। पूजन कार्य के दौरान कथा मुख्य यजमान कमला देवी, आयोजक दिनेश मिश्रा व अर्चना मिश्रा, आदित्य नारायण मिश्रा, वीरेंद्र पाण्डेय संतोष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होगी भव्य श्रीमद्भगावत कथा

तुलसीपीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास के यहां उनके दादा स्वर्गीय अंबिका प्रसाद मिश्र के स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव का आयोजन होना है। यह आयोजन आगामी 18 से 24 अक्टूबर तक चलेगा। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई देश के जाने माने संत समाज के लोग भी पधारेंगे। कथा और स्मृतिमहोत्सव को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

Related Articles

Back to top button