पट्टी का मेला: जुग्गीलाल जायसवाल फिर से बने अध्यक्ष, रामलीला समिति की बैठक में हुए बवाल के बीच हुआ फैसला

कपड़ा व्यापारियों के भारी विरोध के बीच मेला की तिथि हुई तय, 24,25,26 नवंबर को लगेगा पट्टी का मेला

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

श्री रामलीला समिति के आम सभा की बैठक रविवार को देर शाम नगर के रायपुर रोड स्थित विवाह मंडप पर संपन्न हुआ। बैठक में पिछले वर्ष संपन्न हुए ऐतिहासिक दशहरा मेला के आयोजन का ब्योरा प्रस्तुत करने के साथ ही समिति का पुनर्गठन किया गया नई समिति द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाले मेले की तारीख निर्धारित की गई। रविवार की रात सात बजे नगर के रायपुर रोड स्थित विवाह मंडप में श्री रामलीला समिति के आम सभा की बैठक नगर निवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान कोषाध्यक्ष पंकज खंडेलवाल ने पिछले वर्ष संपन्न हुए पट्टी के दशहरा मेला में हुए आय व व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। जिस पर ज्यादातर नगर निवासियों ने संतोष जताया।इसके बाद समिति के पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारी का गठन किया गया।

जिसमें जुग्गी लाल जायसवाल को पुनः अध्यक्ष चुना गया। इसी के साथ ही रामप्रकाश जायसवाल, रामचंद्र जायसवाल, अवधेश सिंह उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार जायसवाल प्रबंधक, अखिलेश जायसवाल उप प्रबंधक प्रमोद खंडेलवाल, राम चरित्र वर्मा, रमेश चंद्र सोनी सह प्रबंधक, अशोक कुमार श्रीवास्तव महामंत्री, सत्यनारायण खंडेलवाल मंत्री, बृजेश सिंह सह मंत्री, पंकज खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, लाल चंद्र मोदनवाल आय व्यय निरीक्षक, चंद्रकेश सिंह प्रचार मंत्री, सजीवन सोनी सह प्रचार मंत्री, अधिवक्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव व वरुण कुमार पांडेय को विधिक सलाहकार चुना गया।

इसी के साथ ही रमेश बरनवाल, अनुराग खंडेलवाल, पवन कुमार खंडेलवाल, प्रखर खंडेलवाल, शीतला प्रसाद सरोज, राकेश सिंह लाल, घनश्याम घायल, आशीष तिवारी, अनिल कुमार खंडेलवाल, अरविंद तिवारी, रवि कुमार व तरुण कुमार पांडेय को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

मेले के सकुशल संचालन के लिए प्रबंध समिति का भी गठन किया गया जिसके संरक्षक राकेश कुमार सिंह पप्पू, अशोक कुमार जायसवाल, खेदन लाल जायसवाल, हाजी सहीद खां, डॉ. के एल विश्वकर्मा अतुल कुमार खंडेलवाल व डॉ. शकील अहमद को चुना गया।

26 नवंबर को होगा भरतमिलाप

अंत में इस वर्ष आयोजित होने वाले मेले की तिथि का निर्धारण किया गया सर्वसम्मति से मेले के तिथि का निर्धारण 24, 25, 26 नवंबर किया गया। 26 नवंबर की रात को मेले का ऐतिहासिक भारत मिलाप संपन्न होगा।

बैठक की अध्यक्षता जुग्गी लाल जायसवाल व संचालन अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में वरिष्ठ व्यवसाई रामलाल जायसवाल पाले सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष राम जी ऊमरवैश्य, लालचंद जायसवाल ननकऊ घोसी, किशन जायसवाल, मनोज खंडेलवाल, अब्बास अली राईन, गौरव श्रीवास्तव, मो. मतीन राईन, मो. कैफ घोसी सहित अन्य नगर निवासी मौजूद रहे।

कपड़ा व्यापारियों ने जताया विरोध

पिछले 114 वर्षों से लग रहे पट्टी के ऐतिहासिक दशहरा मेला के इस वर्ष आयोजन के लिए रविवार को संपन्न आम सभा की बैठक में पट्टी नगर के कपड़ा व्यापारियों ने मेले को अधिक दिनों तक लगाए जाने का विरोध करते हुए तर्क रखा कि इससे पट्टी नगर के कपड़ा व रेडीमेड व्यापारियों के व्यापार का नुकसान होता है। व्यापारियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद कमेटी के लोगों ने कपड़ा व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कमेटी द्वारा गंभीरता से विचार किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल ने बताया कि पिछले 114 वर्षों से आयोजित होने वाला पट्टी का मेला नगर के व्यापारी मिलजुल कर लगाते हैं। कपड़ा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर सभी नगर निवासियों के सहयोग से इस वर्ष पट्टी मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button