पट्टी मे होगा संतों का संगम, रामपुर खागल गांव आएंगे बाबा बागेश्वर धाम सहित देश के तमाम संत
18 अक्टूबर से तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य की होगी कथा,भजन गायक व कवियों का होगा जमावड़ा
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
2 महीने से चल रही स्मृति महोत्सव व श्रीमद् भागवत कथा तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पट्टी तहसील के रामपुर खागल गांव में पद्म विभूषण से सम्मानित तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य द्वारा कथा का दिव्य एवं सनातन धर्म को एक सूत्र में बांध कर चलने वाले देश के तमाम संत कथावाचक भजन गायक तथा कवियों का जमावड़ा होगा।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम वीआईपी के पहुंचने की संभावना है। बागेश्वर धाम छतर पुर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे रामभद्राचार्य के शिष्य भी है। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास जी महाराज ने बताया की देश के अलग-अलग हिस्सों से संत कथा में शामिल होंगे जिसमें मुख्य रूप से नित्य गोपाल दास अध्यक्ष श्री राम जन्मभूमि अयोध्या गुरुशरणानंद रमन रेती गोकुल जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद ज्योतिषपीठ उत्तराखंड योग गुरु स्वामी रामदेव चिदानंद सरस्वती ऋषिकेश साध्वी ऋतंभरा वात्सल्य आश्रम वृंदावन यज्ञ सम्राट बालक योगेश्वर शरण दास बद्रीनाथ महामंडलेश्वर गीतम निशि स्वामी ज्ञानानंद वृंदावन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अखिलेश्वर दास महाराज कर्णावती सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी कन्हैया मित्तल प्रेम प्रकाश दुबे भोजपुरी गायक सुपरस्टार पवन सिंह पद्मश्री सुनील जोगी अक्षरा सिंह अनामिका अंबर शंभू शिखर खनिज देव चौहान कमाल आग्नेय शिखा दुबे राम भदावर सहित तमाम धर्मावलंबी रामपुर खागल गांव में पहुंचेंगे व सनातन धर्म का जन सैलाव देखने को मिलेगा।